Updated April 5th, 2020 at 10:01 IST

Mahavir Jayanti wishes in Hindi to send your family and friends on this holy event

The holy festival Mahavir Jayanti celebrates the birth of Mahavir. It is celebrated either in March or April. Check out some Mahavir Jayanti wishes in Hindi.

Reported by: Riddhi Adsul
| Image:self
Advertisement

Mahavir Jayanti is one of the most prestigious festivals celebrated in India. It is an important religious event in Jainism. Mahavir Jayanti marks the birth of Mahavir, the twenty-fourth and last Tirthankara of present Avasarpiṇī. On this auspicious event to spread peace and positive wishes amongst your family and friends, here are some of the best Mahavir Jayanti wishes in Hindi. Check out Hindi wishes for Mahavir Jayanti. 

Also Read | 'Ramayan' retelecast garners highest ratings for a Hindi show since 2015

Mahavir Jayanti Wishes

" महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती "

Also Read | Ram Navmi status in Hindi to send to all your near and dear ones on this auspicious day

" क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतें, कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें | महावीर जयंती की शुभकामनाएं "

" महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है "

Also Read | 5 Hindi books to read for your folks; from Premchand's 'Godan' to Bhisham Sahni's 'Tamas'

" अरिहंत की बोली, सिद्धों का सार, आचार्यों का पाठ, साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार...  मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार " 

”सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती!

Also Read | 'ChaalBaaz' to 'Gair Kaanooni'; list of Sridevi and Rajinikanth's Hindi movies together

" सेवा- श्रवण कुमार से, मित्रता- कृष्ण भगवान से, मर्यादा-श्रीराम से, लक्ष्य-एकलव्य से , अहिंसा- गौतम बुद्ध से, तपस्या- महावीर से  मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार " 

" सुख में और दुःख में, आनंद में और कष्ट में, हमें हर जीव के प्रति वैसी ही भावना रखनी चाहिए जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं। "

" क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें
Happy Mahavir Jayanti 2019 "

" सेवा- श्रवण से
मर्यादा : राम से
अहिंसा : बुद्ध से
मित्रता :क्रिशन से
लक्ष्य :एकलव्य से
दान : कर्ण से
और तपस्या:महावीर से
हैप्पी महावीर जयंती " 

Advertisement

Published April 5th, 2020 at 10:01 IST