Updated March 24th, 2020 at 17:28 IST

Chaitra Navratri wishes in Hindi that you can send your loved ones

Navratri wishes in Hindi to send your near and dear one on the auspicious occasion of Chaitra Navratri. This year, Chaitra Navratri will be celebrated on Mar 25

Reported by: Kashyap Vora
| Image:self
Advertisement

Navratri is one of the highly celebrated festivals of Hindus in India. The literal translation of the word, ‘Navratri’ is nine nights in English. During Navratri, Hindus all across the country worship the nine forms of the Hindu goddess Durga. In the Hindu calendar, Navratri is celebrated twice a year. The first one is the Sharada Navaratri that falls between September and October, which is widely celebrated in India. The second one in line is the Chaitra Navratri that falls between March and April every year.

Also Read | Chaitra Navratri 2020 Dates: Here Is A Complete List Of The Auspicious Days

The Chaitra Navratri is also popularly known as Vasanta Navaratri. This year, Chaitra Navratri will be celebrated from March 25 to April 3. Therefore, here are some Chaitra Navratri wishes in Hindi that you can send your loved ones.

Also Read | Why Is International Happiness Day Celebrated?

Check out Chaitra Navratri wishes in Hindi below:

  • प्यार का तराना उपहार हो;
    खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
    ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
    शुभ नवरात्री।
    नव कल्पना
    नव ज्योत्सना
    नव शक्ति
    नव अराधना
    नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
  • नवरात्रों के आगमन की तैयारी, राम-सीता के मिलन की तैयारी, असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी, हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
  • हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई;
    होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
    होगी अब मन की हर मुराद पूरी;
    हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • पग-पग में फूल खिलें;
    ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
    कभी ना हो दुखों का सामना;
    यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
    नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • नवरात्रों के आगमन की तैयारी;
    राम-सीता के मिलन की तैयारी;
    असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
    हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।
    नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  • माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
  • नव दीप जले, नव फूल खिले,  नित नयी बहार मिले,  नवरात्रि के इस पावन अवसर पर, आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले। हैप्पी नवरात्रि!
  • प्यार का तराना उपहार हो;
    खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
    ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
    शुभ नवरात्री।
  • नव कल्पना
    नव ज्योत्सना
    नव शक्ति
    नव अराधना
    नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
  • मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा;
    मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा;
    ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना;
    वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा।
    नवरात्रि की शुभकामनाएं!

Also Read | What Is Nowruz Festival? Here Is Everything You Need To Know About It

Also Read | When Is St Patrick's Day And Why Is It Celebrated Across The Globe?

Advertisement

Published March 24th, 2020 at 17:37 IST