Updated May 9th, 2020 at 22:30 IST

Mother's Day Shayari in Hindi: Here are 'shayarana' messages to dedicate to your mothers

Here is a great collection of Mothers Day Shayari in Hindi that one can share on their social media portals and dedicate to their lovely mothers.

Reported by: Yashika Sharma
| Image:self
Advertisement

Mother's Day is celebrated in order to show love and compassion towards mothers all over the world. There are many Mother's Day Shayari in Hindi that one can share and dedicate to their mothers. These Shayari in Hindi for Mother's Day will give a poetic and personal touch to your wishes. Here are some amazing Mother's Day shayari posts that one can share.

ALSO READ | Mother's Day 2020: Celebrate This Day With Thoughtful Activities Amid Quarantine

Happy Mother's Day 2020 Hindi Shayaris:

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

ALSO READ | Mother's Day Ideas During Quarantine | Celebrate Mother's Day Virtually With These Ideas 

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.

Jee mei aata hai, waqt se kuch palon ko mei chura lun…
Maa ki god mei ser rakhkar, kuch pal sukoon ke bita lun.

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.

ALSO READ | When is Mother's Day this year? Find out some interesting celebration ideas 

Shayari in Hindi for Mothers Day

Maa ke bina zindgi viran hoti hain,
Tanha safar me hr rah sunsaan hoti hain,
Zindagi me maa ka hona zarori hain,
Maa ki duaon se hi har mushkil aasaan hoti h

प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….

मन की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है जो बच्चो के लिए जिए…..
|| हैप्पी मदर्स डे ||

ALSO READ | Sonam Kapoor Craving Chips, Peppy, Noodles And Everything "unhealthy"; Asks For Help 

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही
माँ है मेरी…..
|| हैप्पी मदर डे ||

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है.

ALSO READ | Mother’s Day: Movies To Watch On Flipkart Video Amid Lockdown 

Advertisement

Published May 9th, 2020 at 22:30 IST