Updated March 22nd, 2021 at 11:54 IST

World Water Day quotes in Hindi: Check out quotes to share on this special day

World Water Day is celebrated every year on March 22 to raise awareness about the use and conservation of water. Here are some World Water Day Quotes in Hindi.

Reported by: Disha Kandpal
| Image:self
Advertisement

Water is one of the primary elements that make life possible on Earth. Even though 71 per cent of our planet is covered with water, very little of it is fresh water that can be used by humans. Most of the earth is covered with seas and oceans, which only contain saltwater. A report on the United Nations official website, reveals that March 22 every year is celebrated as World Water Day. The day is used to spread awareness about water conservation and the importance of preserving and using freshwater judiciously.

World Water Day and its history

According to unitednations.org, the idea for a World Water Day was put forward in 1992, at the Rio de Janeiro Conference on Environment and Development. All the major world leaders agreed to observe March 22 as the date to observe World Water Day. The first World Water Day was held on the following year and it has continued ever since.

World Water Day Quotes in Hindi

पानी के बगैर एक दिन जी कर देखिये… पानी की कीमत समझ में आ जाएगी. सोचिये जिसके बिना आप एक दिन भी नहीं रह सकते है क्या उसे आप यूँ ही बर्बाद कर सकते है. हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि पानी का फ़िजूल खर्च न करें. जितना हो सके उतना बचाएं. क्योंकि “जल है तो कल है.“

जल है जीवन की आस,
बचा रहे ये करो प्रयास.

पानी को व्यर्थ न बहाओ,
जितना हो सके उतना बचाओ.

पानी की असली कीमत वही जानते है,
प्यास लगने पर जब घंटों पानी नही पाते है.

रहिमन पानी रखिये, बिन पानी सब सून,
पानी गये न ऊबरे, मोती मानुष चून.

पानी की बर्बादी रोकिये,
पानी के बगैर क्या होगा सोचिये.

पानी बचाने की जिम्मेदारी,
देश के विकास में भागीदारी.

बच्चे, बूढ़े और जवान,
जल संरक्षण है सबका काम.

आज पानी नहीं बचायेंगे,
तो कल प्यासे मर जायेंगे. Happy World Water Day 2021!

पानी का सदुपयोग करो,
मत इसका दुरूपयोग करो.

जल है असली सोना,
इसे व्यर्थ में न खोना.

बिना पानी जीवन में बदहाली,
पानी से है हरियाली.

पानी सबकी प्यास बुझाता,
किसान इससे फसल उगाता.

पानी का हमेशा करे सम्मान,
तभी बनेगा हर देश महान.

जल को बचाने का करो जतन,
जीवन का है अमूल्य रत्न.

जल को ऐसे व्यर्थ बहायेंगे,
तो कल अपनी प्यास कैसे बुझायेंगे.

जागरूकता का अभियान चलायें,
कल के लिए जल बचाएं.

आओ हाथों से हाथ मिलाये,
सभी मिलकर पानी बचाये.

Image Source: Unsplash

Advertisement

Published March 22nd, 2021 at 11:53 IST